मंडल कारागार में भी कोरोना का खौफ

बांदा। कोरोना वायरस को लेकर गुरूवार को मंडल जेल के महिला व पुरूष कारागार में वाटर एड संस्था और जेल अधिकारियों की संयुक्त टास्क टीम ने बंदियों को जागरूक किया। बंदियों को मास्क बांटे और वायरस से बचाव के लिये साबुन से हाथ धोने के तरीके आदि बताए। देशभर में फैले कोरोना के खौफसे बांदा जेल भी अछूती नहीं रही। यहां भी अधिकारी और बंदियों में कोरोना का खौफ नजर आ रहा है। इसी के मद्देनजर गुरूवार को जेल अधीक्षक आरके सिंह, चिकित्सक धीरेन्द्र आदि अधिकारियों की टास्क टीम ने सामाजिक संस्था वाटर एड के संयुक्त तत्वावधान में जेल में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत जेल के सभी बंदियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को न केवल मास्क बांटे गये बल्कि सामाजिक संस्था की ओर से बंदियों को चार्ट के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिये साफ सफाई रखने और साबुन से हाथो को धोने के तरीके बताए गए। जेल अधीक्षक आरके सिंह ने बताया कि पुरूष व महिला बंदियों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए हैं। सभी बैरिकों के बाहर गौशाला की गायों के गोबर से लिपाई कराई जा रही है। सभी बंदियों के बिस्तर पूरे दिन धूप में सुखाए जा रहे है ताकि किसी तरह का इंफेक्शन न फैलने पाए। इसके अलावा महिला और पुरूष बैरिकों की रोजाना डेटॉल और फिनायल से धुलाई कराई जा रही है। बताया कि फिलहाल मंडल कारागार में किसी भी महिला और पुरूष बंदियों को कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।